देवप्रयाग स्थित संगम पर गंगा में गिरने से बचे उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
देवप्रयाग स्थित संगम पर गंगा में गिरने से बचे उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
देवप्रयाग: शनिवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तीर्थनगरी के संगम स्थल पर गंगा पूजन के लिए पहुंचे थे, वहां अचानक उनका पैर फिसल गया. जैसे ही उनका संतुलन बिगड़ा वैसे ही साथ में चल रहे सीओ ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
शनिवार को अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आर रंगनाथन देवप्रयाग तीर्थ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. दक्षिण भारत में भगवान रघुनाथ की विशेष महत्ता है. जिसके चलते उन्होंने श्रीरघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और मुख्य पुजारी सोमनाथ भट्ट से आदिगुरु शंकराचार्य एवं मंदिर के बारे में जानकारी ली. उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने संगम स्थल पर गंगा पूजन दर्शन की इच्छा जताई. मुख्य न्यायाधीश पूजा के लिए संगम स्थल पर गंगा नदी की ओर बढ़े, वहां अचानक से उनका पैर फिसल गया. तभी उनके साथ चल रहे सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद शाह आगे बढ़े और उन्हें पकड़ लिया, जिसकी वजह से वे गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से बच गए और एक बड़ा हादसा टल गया. इस पर साथ चल रहे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. पूजा-अर्चना के बाद मुख्य न्यायाधीश अपने गंतव्य को लौट गए. पुजारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण भारत में देवप्रयाग को कंडवेंनुकडीनगरम के नाम से जाता है. उन्होंने बताया कि वहां भगवान रघुनाथ को नीलमपेरूमल पुण्डरीक वल्ली के रूप में पूजा जाता है. इसी मान्यता के आधार पर दक्षिण भारत निवासी उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश आर रंगनाथन पत्नी संग यहां पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे. यहां पुरोहित विपुल सवासेरिया ने मुख्य न्यायाधीश से पूजा संपन्न करवाई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.