उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पहले केस की पुष्टि. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पहले केस की पुष्टि. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: दुनिया भर में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस ने उत्तराखंड में भी अपने कदम रख दिए हैं. जांच के लिए देहरादून से आया कोरोना का एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की वायरोलाजी लैब में रविवार को छह और सैंपल जांच के लिए आए हैं. इन सैंपल्स की रिपोर्ट सोमवार को आएगी.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पहले केस की पुष्टि.
शनिवार को देहरादून से वायरोलाजी लैब में जांच के लिए दो सैंपल आए थे. इसके अलावा एक सैंपल हल्द्वानी से भी जांच के लिए भेजा गया था. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों सैंपल की वायरोलाजी लैब में जांच की गई. जांच के दौरान देहरादून से आए दो सैंपल में एक पॉजिटिव पाया गया, जबकि हल्द्वानी से आया सैंपल निगेटिव पाया गया है. प्राचार्य ने बताया कि जांच रिपोर्ट शासन सहित उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलाजी को भी रिपोर्ट भेजी गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है.

नैनी न्यूज जनता से अपील करता है कि कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाएं. लोगों को मास्क पहनने की सलाह दें और सेनेटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दें. साथ ही लोगों से हाथ मिलाने से भी परहेज करें, और हाथों को बार बार साबुन से अच्छी तरह से धोएं.

टिप्पणियाँ