कुत्ते के भोंकने पर चलाई पड़ोसी ने गोली. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी: शुक्रवार की रात गौलापार पूर्वी खेड़ा में कुत्ते के भौंकने पर गुस्साए पड़ोसी ने बंदूक से फायरिंग कर दी. गोली का एक छर्रा कुत्ते के पैर में लग गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे गौलापार पूर्वी खेड़ा निवासी पंकज उप्रेती अपने खेत में पानी लगाने के लिए जा रहा था. इस बीच पड़ोस में रहने वाले फौजी का कुत्ता उसको देख कर भौंकने लगा. गुस्साए पंकज ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते पर फायरिंग कर दी.
फौजी के परिवार की आशा कार्की पत्नी बलवंत सिंह का आरोप था कि पंकज उनके घर के बाहर घात लगा कर बैठा था. इसी कारण कुत्ते ने भौंकते हुए उसका पीछा किया. जिसके बाद पंकज ने बंदूक से फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर सब लोगों की नींद खुल गई. उनका कहना है कि फायरिंग से उसके बच्चे बाल-बाल बचे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया. थानाध्यक्ष द्वारा पंकज उप्रेती को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को पुलिस ने सुबह मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.
मजिस्ट्रेट ने आरोपी पंकज को जमानत पर छोड़ दिया. पुलिस को दूसरे दिन शिकायत मिली कि कुत्ते को पैर में छर्रा लगा है. इस मामले में आशा देवी की तहरीर पर पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इधर पंकज ने पुलिस को बताया कि कुत्ते ने उसके परिवार को परेशान किया हुआ था. वह भौंकते हुए बच्चों का पीछा कर लेता था जिससे बच्चे डर जाते थे.
थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया पंकज उप्रेती को धारा 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाएगा. उसकी बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.