कोरोना का संदिग्ध मरीज जांच के दौरान अस्पताल से हुआ फरार. पुलिस और प्रशासन में हड़कंप. घर से पकड़ा.

कोरोना का संदिग्ध मरीज जांच के दौरान अस्पताल से हुआ फरार. पुलिस और प्रशासन ने हड़कंप. घर से पकड़ा.


रुड़की: दुबई से लौटकर आए कारोना आशंकित मरीज जांच के दौरान चिकित्सकों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. उसके फरार होने का पता चलते ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और एंबुलेंस सभी उसकी तलाश में जुट गई. करीब तीन घंटे तलाशने के बाद टीम ने उसे घर से पकड़ लिया. जिसके बाद उसे हरिद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Suspected corona patient escaped from hospital during investigation. Police and administration stirred up.
दरअसल कोतवाली गंगनहर के रामपुर निवासी एक युवक दुबई से आठ मार्च को रुड़की अपने घर आया था. बताया जा रहा है कि वह दुबई में नौकरी करता है. उस एक सप्ताह से खांसी और बुखार की शिकायत थी. सोमवार को वह सिविल अस्पताल में इलाज के लिए गया था. वहां चिकित्सकों को उसकी जांच करने के बाद कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई दिए. इस पर चिकित्सक ने जैसे ही उसको अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा तो वह भर्ती किए जाने की बात सुनते ही मौका पाकर वहां से भाग गया. जांच के बाद उस युवक को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रखा जाना था. इस दौरान चिकित्सक अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों की जांच कर रहे थे. तभी अचानक से अस्पताल में यह खबर फैल गई कि कोरोना वायरस का मरीज अस्पताल से फरार हो गया है. कोरोना आशंकित के अस्पताल से भागने की खबर देखते ही देखते शहर भर में फैल गई और पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस भी उसको मरीज को ढूंढने में लग गई. देर शाम करीब छह बजे उसको उसके ही घर से पकड़ लिया गया. इस दौरान एंबुलेंस की गाड़ियां भी शहर भर में दौड़ती रहीं. सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध मरीज को जांच के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी का पता चल सकेगा.

टिप्पणियाँ