रामनगर के रहने वाले जीवन सिंह बने मिस्टर उत्तराखंड. एक ही सप्ताह में जीती दो बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं..

रामनगर के रहने वाले जीवन सिंह बने मिस्टर उत्तराखंड. एक ही सप्ताह में जीती दो बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं..


रामनगर: कुछ कर गुजरने का जुनून इंसान को अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंचाता है. नैनीताल जिले के रामनगर निवासी जीवन ने एक ही सप्ताह में दो बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं जीतकर अपने क्षेत्र सहित जिले का भी नाम रोशन किया है.
चार मार्च को जीवन सोनीपत में ओपन मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद आठ मार्च को दून में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर उत्तराखंड चुने गए हैं. जीवन ने बताया कि बचपन से ही उन्हें बॉडी बनाने का काफी शौक था और इसी शौक को उन्होंने लक्ष्य बना लिया. जीवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जीत के पीछे उनके परिवार, गुरु और दोस्तों का काफी सहयोग है. जीवन की इस कामयाबी से उनके परिवार दोस्तों और क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है. 

टिप्पणियाँ