हल्द्वानी की युवती को जर्मन के युवक से हुआ प्यार. हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ दोनों का विवाह. देखिए तस्वीरें
हल्द्वानी: रानीबाग के चौहानपाटा निवासी एक युवती ने जर्मन युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वर-वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. विदेशी युवक के हिंदू परंपरा के साथ हुए विवाह को देखने के लिए सैकड़ों लोग जुटे.
चौहानपाटा निवासी गिरीश चंद्र की बेटी शिवानी आर्या कतर एयरवेज में एयर हॉस्टेस के पद पर कार्यरत हैं. उसकी तैनाती पांच वर्ष पहले कतर एयरवेज में हुई. इस दौरान कतर एयरवेज में ही पायलट जर्मनी के डसल डार्फ निवासी पैट्रिक जुम संडे से शिवानी की नजदीकियां बढ़ी और उनका प्रेम प्रसंग हो गया.
डसल के माता-पिता ने शिवानी के आग्रह करने पर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करने को मंजूरी दे दी. डसल के माता-पिता अपने ईष्ट मित्रों के साथ शादी में शामिल होने के लिए हल्द्वानी पहुंचे. विवाह समारोह पूरी तरह हिंदू परंपरा के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर डसल की माता मोनिका जुम संडे और पिता बनार्ड जुम संडे का कहना था कि कुमाऊं की शादी की परंपरा रोमांच से भरपूर है.
इस शादी से वह काफी खुश हैं. आपको बता दें कि शिवानी के पिता गिरीश चंद्र आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार हैं. शिवानी की माता दीपा देवी, चाचा नवीन चंद्र, गंगा प्रसाद, दीपक टम्टा और रिश्तेदार भानुप्रकाश सहित कई अन्य लोग शादी में शामिल हुए. रिश्तेदारों ने बताया कि इस दौरान महिला संगीत का कार्यक्रम भी हुआ. विवाह स्थल के पास ही मौजूद एक होटल से बरात की शुरुआत हुई. इस दौरान दूल्हा बग्घी पर सवार होकर विवाह स्थल तक पहुंचा. इसके बाद धूलि अर्घ्य, रिंग सेरेमनी आदि कार्यक्रम भी संपन्न हुए.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.