कालाढूंगी: 10 मीटर हवा में उड़ कर नाले में गिरी कार. बाल-बाल बचे यात्री
कालाढूंगी: बुधवार के दिन कालाढूंगी-रामनगर मार्ग में टेढ़ी पुलिया के पास एक कार करीब 10 मीटर हवा में उड़कर नाले में जा गिरी. कार में सवार पांच लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए. पुलिस के अनुसार बुधवार के दिन रामनगर मार्ग में कालाढूंगी शहर से कुछ दूरी पर टेढ़ी पुलिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया के पैराफिट से टकरा गई.
जिसके बाद वह कार लगभग 10 मीटर हवा में उड़कर पेड़ से जा टकराई और उसके बाद नाले में जा गिरी. इस कार में बुलंदशहर के पांच लोग सवार थे. गनीमत यह रही कि वाहन में सवार आतिफ खान समेत पांच लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई. वहीं, दूसरी घटना में मुरादाबाद के पीतलनगरी के दो युवक अपनी बाइक से नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक टेढ़ी पुलिया से टकराई और नाले में जा गिरी. बाइक में सवार मुरादाबाद के मोनू ठाकुर और अंकित घायल हो गए.
दोनों ही हादसों में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इन हादसों में सभी सुरक्षित बच गए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.