Breaking
Naini News

दुनिया भर में मशहूर कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली पर भी कोरोना का असर. मास्क पहनकर होली खेलते नजर आए होल्यार

दुनिया भर में मशहूर कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली पर भी कोरोना का असर. मास्क पहनकर होली खेलते नजर आए होल्यार


दुनिया भर में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस का खौफ इस बार उत्तराखंड के काली कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली गायन पर भी पड़ा है. जिसका असर इस प्रकार देखने को मिल रहा है कि जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित की जाने वाली खड़ी होली गायन में कई होल्यार मास्क लगाकर होली गाते हुए नजर आ रहे हैं.
दुनिया भर में मशहूर कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली पर भी कोरोना का असर. मास्क पहनकर होली खेलते नजर आए होल्यार
इतना ही नहीं इस दौरान होल्यारों ने मास्क लगाने के साथ ही सेनिटाइजर के साथ सूखे रंगों के साथ होली खेलने को ज्यादा तवज्जो दी गई. देश विदेश में काली कुमाऊं की राजधानी रहे चंपावत जिले की खड़ी होली गायन को काफी पसंद किया जाता है. पुरुषों एवं महिलाओं की ओर से एक साथ खड़ी होली का गायन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. लेकिन इस बार पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस की ने काली कुमाऊं की होली को भी प्रभावित किया. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट आई, जिसके कारण जहां लोगों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेनिटाइजर के साथ ही सूखे रंगों के साथ होली खेलने को प्राथमिकता दी है.
« Newer Older »