कालाढूंगी: लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी कर गायब हुआ युवक. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कालाढूंगी: लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी कर गायब हुआ युवक. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में लॉटरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के एक व्यक्ति ने लोगों से 1100 रुपए महीने जमा कर 16 माह की लॉटरी स्कीम लॉन्च की थी. लॉटरी स्कीम में इनाम के रूप में कार, मोटरसाइकिल, एलसीडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि सामान रखा गया था. बताया जा रहा है कि इस स्कीम के तहत तीन किताबें भरने का लक्ष्य रखा गया था और हर किताब पूरी होने पर लकी ड्रॉ की घोषणा की जानी थी.
कालाढूंगी: लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी कर गायब हुआ युवक.
लेकिन किताब पूरी होने पर किसी को भी इनाम नहीं दिया गया. इलाके के कुछ लोगों ने मिलकर लॉटरी के नाम पर चूना लगाने वाले आरोपी भुवन गिरी गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि इसमें भुवन का भाई राजेंद्र गिरी गोस्वामी भी शामिल है. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों भाइयों ने मिलकर लॉटरी स्कीम के तहत करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. इलाके के कई लोगों ने इस स्कीम के तहत निवेश किया था. यह स्कीम एक साल से चल रही थी. लॉटरी संचालक की दुकान पर ताला देख कुछ लोग उनके घर पहुंचे जहां उन्होंने ताला लटका देखा जिसके बाद से लोगों में दहशत फैल गई. कुछ लोगों का मानना है कि भुवन और राजेंद्र लोगों से ठगी कर फरार हो गए हैं. लॉटरी के लालच में अपने पैसे गवां चुके कई लोग अब काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत करीब 100 लोगों ने निवेश किया था.

टिप्पणियाँ