पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव. युवक की हुई पहचान...
रामनगर: मंगलवार को रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी के पास एक खंडहर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव के कपड़ों की तलाशी में मिले नंबर से युवक की पहचान मुरादाबाद के युवक के रूप में हुई. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और स्थानीय घाट में युवक की अंत्येष्टि कर दी.
रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोगों ने मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका देखा. लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत जीआरपी चौकी रेलवे स्टेशन रामनगर को दी. जीआरपी और कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा. पेड़ पर लटके युवक की टी-शर्ट में शिवपूजन हलवाई का नंबर लिखा हुआ था. इस आधार पर युवक की पहचान 22 वर्षीय मोहित निवासी पीएसी ग्राउंड सिविल लाइन मुरादाबाद के रूप में हुई. सूचना मिलने पर रामनगर पहुंचे युवक के पिता मनीष कुमार ने बताया कि मोहित बीएससी में फेल हो गया था. जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगा था. इस दौरान वह मानसिक रूप से भी कमजोर होने लगा था. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले वह काम पर जाने की बात कहकर घर से चला गया था. जानकारी के अनुसार परिजनों ने मामले में किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने रामनगर के श्मशान घाट पर ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.