रामनगर: टिक-टॉक और पब्जी के जरिए युवक और युवती को हुआ प्यार. युवती पहुंची युवक के घर, हुआ हंगामा.
रामनगर के पास स्थित गैबुआ के एक युवक को मोबाइल में पब्जी और टिक टॉक खेलते-खेलते बंगलुरु की युवती से प्यार हो गया. बृहस्पतिवार को युवती लड़के के घर पहुंच गई जिसके बाद वहां हंगामा हो गया. इन दोनों का परिजनों ने विरोध किया तो युवक ने हाथ की नस काट ली. जिसके बाद युवक को रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के बाद परिजन उसे वापस घर ले गए.
दरअसल गैबुआ निवासी 18 वर्षीय युवक कई दिनों से टिक टॉक और पब्जी गेम के जरिए बंगलुरु की एक युवती के संपर्क में आया. बताया जा रहा है कि युवक को इस दौरान युवती से उसे प्यार हो गया. बृहस्पतिवार को अचानक युवती के युवक के घर पहुंच गई. जिसके बाद वहां बखेड़ा हो गया. परिजनों ने जब हंगामा किया तो युवक ने गुस्से में आकर हाथ की नस काट डाली. जानकारी मिलने पर बैलपड़ाव चौकी के प्रभारी दिनेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कर युवती को वहां से भेज दिया. उन्होंने बताया कि युवक मोबाइल पर पब्जी और टिक टॉक एप के जरिए युवती के संपर्क में आया था. युवती अपने परिवार संग नैनीताल घूमने के लिए आई थी और आज वह युवक के घर पहुंच गई. उधर, इस मामले में युवक के पिता ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है. पिता के अनुसार उनका बेटा कुछ काम नहीं करता है, और मोबाइल पर ही लगा रहता है.
नैनी न्यूज की तरफ से अभिभावकों को सलाह.
* बच्चों को मोबाइल फोन से ज्यादातर दूर ही रखें.
* बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं
* यदि बच्चों के पास मोबाइल है तो समय समय पर देखते रहें कि बच्चा फोन में क्या कर रहा है.
* बच्चों को इंटरनेट और मोबाइल से होने वाले अच्छे और बुरे प्रभाव के बारे में भी समझाएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.