नैनीताल: कैंटर हुआ दुर्घटनाग्रस्त. तीन घायल एक की मौत.
ज्योलीकोट-नैनीताल हाईवे में आम पड़ाव के पास एक कैंटर ट्रक अचानक हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में चालक सहित चार लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों में से एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
सभी घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी लाया गया है. हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. दरअसल चालक गोविंद लाल(50) पुत्र स्व. हरिराम निवासी सिमलखेत बेलुवाखान कैंटर ट्रक संख्या यूकेडी 04 डी 8675 चला रहा था. यह ट्रक हल्द्वानी की तरफ आ रहा था. इस ट्रक में राज मिस्त्री दो भाई विजय(26), विनोद(34) दोनों पुत्र बाल किशन और हरीश लाल (32) पुत्र स्व. शंकर लाल सवार थे. तभी अचानक रास्ते में आम पड़ाव के पास उक्त वाहन अनियंत्रित होकर लगभग पचास मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया. जिसके बाद ट्रक में सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने सभी को बमुश्किल खाई से निकाला गया और 108 की सहायता से उपचार के लिए एसटीएच भिजवा दिया गया. जिसमें से हरीश लाल पुत्र शंकर लाल ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.