कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद अमर अकबर डिंपी का बेटा पहुंचा रामनगर. रिजॉर्ट लॉक डाउन

कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद अमर अकबर डिंपी का बेटा पहुंचा रामनगर. रिजॉर्ट लॉक डाउन


रामनगर के ढिकुली में स्थित अमर अकबर डिंपी के रिजॉर्ट में प्रशासन की टीम ने छापामार कर रिजॉर्ट को लॉक डाउन कर दिया है. टीम ने रिजॉर्ट के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि ना तो वह रिजॉर्ट से बाहर जाएंगे, और ना ही किसी को रिजॉर्ट के अंदर आने देंगे.
कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद अमर अकबर डिंपी का बेटा पहुंचा रामनगर. रिजॉर्ट लॉक डाउन
एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगर कनिका कपूर के पार्टी में शरीक होने के बाद अमर अकबर डिम्पी का बेटा अजान रामनगर स्थित ढिकुली अपने रिजॉर्ट में आया था.  19 तारीख को वह यहां होटल एसोसिएशन की बैठक में भी शामिल हुआ था. इस संबंध में रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि रिजॉर्ट को लॉक डाउन किया गया है. टीम ने रिजॉर्ट के सभी कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं कर्मचारियों से कहा है कि वह न तो बाहर जाएं और ना ही किसी को अंदर आने दें. इस दौरान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी ट्रेस किया जा रहा है. उनकी भी जांच पड़ताल की जाएगी. इसके अलावा रिजॉर्ट के सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है.

टिप्पणियाँ