रामनगर: रिजॉर्ट में घुसे हाथी. जमकर मचाया उत्पात. कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रामनगर: रिजॉर्ट में घुसे हाथी. जमकर मचाया उत्पात. कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


रामनगर: उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में अक्सर जंगली जानवर आतंक मचाते हुए देखे गए हैं. यहां ज्यादातर हाथी लोगों को परेशान करते हैं. रामनगर के मोहान में फिर हाथियों का झुंड तड़के एक रिजॉर्ट में घुस गया. हाथी रिजॉर्ट के कमरों में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. कर्मचारियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिजॉर्ट में 18 से अधिक हाथियों ने हमला किया.
रामनगर: रिजॉर्ट में घुसे हाथी. जमकर मचाया उत्पात. कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान.
रामनगर के मोहान में कॉर्बेट जंगल इन नाम से एक रिजॉर्ट है. इस रिजॉर्ट में बुधवार तड़के 3:30 बजे से चार बजे तक हाथियों को झुंड घुस गया और रिजॉर्ट के सभी कमरों में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. गनीमत ये रही कि उस समय रिजॉर्ट के अंदर एक भी पर्यटक नहीं था. वहीं रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
इसके बाद कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर शोर मचाया, तब जाकर हाथी मौके से जंगल की ओर चले गए. कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने वन विभाग को तत्काल सूचना दी, लेकिन वन कर्मी तब पहुंचे तब हाथियों का झुंड वहां से जा चुका था. रिजॉर्ट संचालक अशोक खुल्बे ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथियों के झुंड द्वारा मचाए गए उत्पात की वजह से रिजॉर्ट के अंदर करीब दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

टिप्पणियाँ