बड़ी खबर: लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चल सकती है स्पेशन ट्रेन, मुफ्त होगी यात्रा...

बड़ी खबर: लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चल सकती है स्पेशन ट्रेन, मुफ्त होगी यात्रा


Lockdown indian railway

देश में कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। लॉकडाउन की वजह से देशभर में रेलवे और विमान सेवा को भी बंद कर दी है। जिस वजह देशभर में कई लोग जगहृ-जगह फंसे हुए है लेकिन अब लंबा समय बीतने के बाद घर पहुंचने की लिए लोगों की मांग तेज हो गई है। जिसके बाद अब सरकार भी जगह-जगह फंसे लोगों को घर पहुंचाने के तरीके तलाश कर रही है। तो वही रेलवे ने भी अपनी तरफ से लोगों को घर पहुंचाने का एक प्लान तैयार किया है। जिसके बाद अब सरकार की मंजूरी का इंतजार हो रहा है।

दरअसल रेलवे ने जगह-जगह फंसे हुए लोगों को स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। रेलवे के मुताबिक, लोगों के लिए ग्रीन जोन में ट्रेन चलाई जा सकती है लेकिन सरकार के इस प्लान को मंजूरी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बैठक में इन लोगों पर कोई फैसला लिया जाएगा। संभावना है कि सरकार जगह-जगह फंसे लोगों के लिए रेलवे को कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे सकती है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अगर स्पेशल ट्रेन इनके लिए चलती है तो ये रास्ते में किसी और स्टेशन पर नहीं रूकेगी। और न ही यात्री इन्हें रोक सकते है। ट्रेन एक निश्चित गंतव्य से चलेगी और वहीं रूकेगी जहां के लिए स्वीकृति मिली है।
हालांकि इन ट्रेन में कौन सफर करेगा और कौन नहीं करेगा ? इस बात का फैसला भी राज्य सरकार ही लेगी। इसके अलावा यात्रा के दौरान रेलवे किसी भी यात्री से किराया नहीं ले गा। जिस वजह से लोगो को काफी राहत मिलेगी। वही दूसरी तरफ कोरोना संकट की वजह से रेलवे में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जाएगा। जिस वजह से लोगों के लिए एसी और नॉन एसी दोनों ट्रेन चलाई जाएगी। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

टिप्पणियाँ