लूडो में हारा शख्स तो गुस्से में तोड़ डाली पत्नी की रीढ़ की हड्डी....पूरी खबर पढ़े..!

लूडो में हारा शख्स तो गुस्से में तोड़ डाली पत्नी की रीढ़ की हड्डी....पूरी खबर पढ़े..!


मारपीट के दौरान पति ने इस तरह हमला किया कि पत्नी की रीढ़ की हड्डी (Spinal Cord) टूट गई।

Latest news
Vadodara:- लॉकडाउन में Online Ludo खेलने से एक परिवार में हंगामा मच गया। Time pass ke चक्कर में पति और पत्नी के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि बीवी को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल लूडो में लगातार हार के बाद पति ने बौखलाहट में पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान पति ने इस तरह हमला किया कि पत्नी की रीढ़ की हड्डी (Spinal Cord) टूट गई। 181 अभयम हेल्पलाइन पर आई शिकायत के बाद मामला सामने आया।
झगड़े की शुरुवात कुछ ऐसे हुई
अंग्रेजी अखबार Times of India के मुताबिक ये ममाला गुजरात के वडोदरा का है। पत्नी ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। जबकि उसका पति एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करता है। पत्नी नहीं चाहती कि उसका पति लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर जाए। ऐसे में उसने पति के साथ ऑनलाइन लूडो खेलना शुरू कर दिया। 181 अभयम के काउंसलर ने कहा, 'पति लूडो खेलने के लिए मान गया। लेकिन उसकी पत्नी ने उसे लगातार तीन-चार बार हरा दिया। हार के चलते पति गुस्से में आ गया। इसके बाद पति ने पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। बाद में गलती का अहसास होने पर पति, पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा।
डॉक्टर्स के द्वारा दी गई चेतावनी
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पत्नी ने पति के घर जाने से इनकार कर दिया। अपने मां-बाप के साथ रहने का फैसला किया, हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई। इस बीच काउंसलर की तरफ से पति को चेतावनी दी गई कि अगर आगे भी ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

टिप्पणियाँ