![]() |
Source |
Mumbai के hotels में काम करने वाले कपकोट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 22 युवाओं की corona संक्रमण के कारण नौकरी चली गई। अब इन युवाओं के सामने खाने के लाले पड़े हुए हैं। यह युवा क्षेत्रीय विधायक Balwant Singh Bhauryal और राज्य सरकार से घर वापसी के इंतजाम करने की गुहार लगा रहे हैं।
रविवार को मुंबई से Saniudiyar निवासी Suraj Arya ने फोन पर news channel के reporter से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि बनीगांव, कांडा के वजीला, ठांगा (कमस्यार), Saniudiyar के 22 लोग Mumbai में फंसे हुए हैं। वह लोग मुबंई के विभिन्न hotels में काम करते थे।
कोरोना संक्रमण के चलते लागू lockdown के कारण hotel मालिकों ने उन लोगों को घर जाने के लिए कह दिया। किसी को मालिकों ने पगार दी, किसी को बगैर पगार के भेज दिया। बताया कि Rajendra Ram, Sadhu Arya, Manoj Kumar, Ajay Kumar, Ankit Kumar, Mahesh Kumar, Kamal Kumar, Inder Kumar, Shubhash Arya, Anil Tamta, Sunil Tamta, Puran Tamta, Sahil Tamta चारपोकगांव कांदिवली में रह रहे हैं।
इनके अलावा अन्य लोग अन्य स्थानों पर रहते हैं। उन लोगों ने मकान मालिकों को rent भी नहीं दिया है। अब तक खाने के लिए पैसे थे। अब खाने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन लोगों ने विधायक Balwant Singh Bhauryal के सामने समस्या रखी थी। उसके बाद Dehradun से किसी व्यक्ति का उनके पास फोन आया था. जिसमे उन्हें आर्थिक मदद देने की बात कही थी लेकिन वो लोग किसी भी तरह से अपने घर वापसी करना चाहते है.
Mumbai में 22 ही नहीं भारी संख्या में क्षेत्र के लोग फंसे हुए हैं। Gujarat में भी यहां के लोग फंसे हैं। इन सभी को 3 मई के बाद राज्य सरकार वहां से निकालेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री से बात हो गई है।
Lockdown: Corona के कारण गयी नौकरी, Bageshwar के22 युवक लगा रहे घर आने की गुहार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.