Breaking
Naini News

कोरोना के खिलाफ एकजुट हुए लोग. लोगों ने घरों में दिए जलाकर दिया अपना समर्थन. देखिए तस्वीरें

कोरोना के खिलाफ एकजुट हुए लोग. लोगों ने घरों में दिए जलाकर दिया अपना समर्थन. देखिए तस्वीरें


हल्द्वानी: प्रधानमंत्री के कोरोना महामारी को हराने के लिए एक दीया देश के नाम संदेश का लोगों में इतना व्यापक असर रहा कि पूरा देश दीयों और मोमबत्ती की रोशनी से नहा गया. सबके घरों की बत्ती बंद थी लेकिन फिर भी दीये की रोशनी में हर घर जगमगा रहा था. देश के लोगों ने दीया जलाकर लॉकडाउन के प्रति अपना पूरा समर्थन दिखाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर पांच अप्रैल 2020 को रात ठीक नौ बजे देश दीयों की रोशनी से जगमगाने लगा.
कोरोना के खिलाफ एकजुट हुए लोग. लोगों ने घरों में दिए जलाकर दिया अपना समर्थन. देखिए तस्वीरें
इसके साथ ही पूरे विश्व में एक साथ घरों की बत्ती बंद होने का एक इतिहास बन गया. कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के संदेश का इतना व्यापक असर हुआ कि रविवार का दिन विश्व इतिहास में दर्ज हो गया. इसी दौरान हल्द्वानी शहर के लोगों ने भी दीये जलाकर कोरोना को हराने के भारत के मजबूत इरादों को व्यक्त किया. शहर में सभी लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर बालकनी और छतों पर एकत्रित हुए. साथ ही दिए, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की लाइट जला कर कोराना के खिलाफ जंग में अपना समर्थन दिया.
कोरोना के खिलाफ एकजुट हुए लोग. लोगों ने घरों में दिए जलाकर दिया अपना समर्थन.
हालांकि प्रधानमंत्री ने सिर्फ दीये, मोमबत्ति आदि जलाने की अपील की थी, लेकिन उत्साह में लोगों ने कई जगह पटाखे भी छोड़े. इसी दौरान कई घरों में पूरे नौ मिनट तक शंखनाद होता भी रहा. घरों से बाहर निकलकर सभी लोग अपनी छतों से देश की एकता का आनंद उठाते दिखे. शायद ही कोई घर ऐसा होगा जहां दीये, मोमबत्ति और टॉर्च नहीं जली हों. कोरोना के खिलाफ इस जंग में तमाम व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों ने दीये के जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में साथ होने का ऐतिहासिक संदेश दिया. भले ही रविवार को दीपावली नहीं थी, लेकिन पूरे देश ने रविवार की शाम कोरोना को हराने में का संकल्प लिया और दीपावली जैसा माहौल बना दिया.
« Newer Older »