#तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है : सोशल मीडिया पर क्यों trend कर रहा है ये हैशटैग ?

लोग  क्यों कह रहे है - #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है ?

काफी समय से जमातियों को लेकर Media में बहुत बवाल मचा हुवा था और उन्हें Corona संक्रमण को फ़ैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. लेकिन अब आपको बता दे की वही जमाती अब लोगो की जान बचाते नज़र आ रहे है.  असल बात ये है की वो कोरोना मरीज़ो की जान बचने के लिए अपने Blood Plazma को donate कर रहे है. 

चलिए जानते है विस्तार से :- 

दरअसल, जो लोग corona positive थे और इलाज के बाद ठीक हो गए, उनके blood से Plazma निकलकर दूसरे Corona संक्रमित मरीजों को ठीक किया जा सकता है। इस बारे में जब Corona संक्रमण से ठीक हो चुके जमतियों को पता चला तो उन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए अपना Blood Plazma डोनेट करने का फैसला किया।


Jamati donated blood plazma #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है

Plazma डोनेट करने वाले जमातियों ने doctors से अपील की है कि लोगों की जान बचाने के लिए उनके खून का एक एक कतरा तक इस्तेमाल किया जाए। इन लोगों का कहना है कि इंसानियत को बचाने के लिए अगर उनका blood काम आए तो इससे अच्छी बात क्या होगी।
बता दें कि इससे पहले तबलीगी जमात के मुखिया मोहम्मद साद कांधलवी (Muhammad Saad Kandhalvi ) ने corona संक्रमण से ठीक हो चुके जमातियों से अपना blood plazma डोनेट करने की अपील की थी। माना जा रहा है कि मौलाना की अपील पर ही जमातियों ने अपना blood plazma डोनेट करने का फैसला किया।
वहीं जमातियों के plazma डोनेट करने के फैसले पर आम आदमी पार्टी  (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा-
"बीमारी कोई जाति-धर्म देख कर नही आती हर धर्म में अच्छे बुरे लोग होते हैं मरकज़ मामले को लेकर पूरे समाज को अपमानित करना कहाँ तक उचित है? जिन जमातियों को लेकर इतनी नफ़रत फैलाई गई आज वही लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिये आगे आ रहे हैं “प्लीज़ नफ़रत से बचिये”
Jamati donated blood plazma #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है


सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुवा : #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है


जैसे ही ये न्यूज़ देशभर में फैली तो social media  पर भी इसको लेकर कई बाते होने लगी. लोग कई तरह की बाते इन्हे लेकर करने लगे है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हैशटैग "#तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है " और लोग अपने विचार इस बात को लेकर शेयर कर .रहे है जिसके लिए वो #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है का प्रयोग कर रहे है।  आप भी हमारे साथ अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर  सकते है. 




टिप्पणियाँ