वन्य जीव तस्करों और वन विभाग की टीम के बीच मुठभेड़. एक तस्कर गिरफ्तार
चोरगलिया/हल्द्वानी: सोमवार को हल्द्वानी वन प्रभाग के जौलासाल के जंगल में वन विभाग की टीम और वन्य जीव तस्करों के बीच जंगल में मुठभेड़ हुई. जिसके बाद एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी तस्कर मौके से फरार हो गए. नंदौर सेंचुरी के कंपाउंड नंबर 13 में वन क्षेत्राधिकारी पीसी जोशी के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. इस दौरान वन विभाग की टीम को चुगाड़ वन क्षेत्र में छह संदिग्ध लोग दिखाई दिए.
जैसे ही टीम उनके पास पहुंची वे लोग मौके से भागने की कोशिश करने लगे. भगदड़ के दौरान टीम ने ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता निवासी हरवंश उर्फ बंसू को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि हवाई फायरिंग करते हुए उसके बाकी साथी भागने में कामयाब हो गए. वन क्षेत्राधिकारी पीसी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास 12 बोर का देसी बंदूक, चार जिंदा कारतूस, छह खोखे, एक भाला, दो चाकू, मोबाइल और खाना बनाने के बर्तन आदि सामान बरामद किया गया है. पकडे़ गए आरोपी ने वन विभाग की टीम को अपने साथियों के नाम बता दिए हैं. आरोपी बग्गू, गुरमीत, गुरुचरण, स्वर्ण सिंह और एक अन्य, यह सभी ऊधमसिंह नगर के ही रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी अवैध शिकार के आरोप में जेल जा चुका है. वन विभाग की टीम ने उसके खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसके बाकी के साथियों को भी पकड़ने के लिए टीम जुट गई है. टीम में गोपाल संभल, दलीप कार्की, दीपक परिहार, धर्म सिंह मेहरा, पीके पांडे, अजय कुमार, नवीन चंद्र, आनंद अधिकारी, प्रेम सिंह आदि थे.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.