अन्य राज्यों में फंसे लोगों की जल्द होगी उत्तराखंड वापसी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

अन्य राज्यों में फंसे लोगों की जल्द होगी उत्तराखंड वापसी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


उत्तराखंड: प्रदेश के अन्य राज्यों में फंसे पर्यटकों, छात्रों, श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों की जल्द सुरक्षित घर वापसी हो सकेगी. इस संबंध में राज्य सरकार को केंद्रीय गृहमंत्रालय का आदेश मिल गया है. उसके अनुरूप प्रदेश सरकार आदेश जारी करेगी. शासन ने यह स्पष्ट किया है कि चरणबद्ध तरीके से अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाया जाएगा.
अन्य राज्यों में फंसे लोगों की जल्द होगी उत्तराखंड वापसी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों की सुरक्षित घर वापसी का जिम्मा राज्यों को सौंप दिया गया है. केंद्र का यह आदेश राहत भरा है. राज्य आपस में यह तय करेंगे कि उनके यहां फंसे नागरिकों को कैसे सुरक्षित वापस लाया जा सकता है. शासन द्वारा इसकी व्यवस्था बनाई जाएगी. प्रदेश सरकार सभी राज्यों में फंसे नागरिकों की सूची तैयार की जाएगी, उसके बाद उन राज्यों के साथ वार्ता करने के बाद आने जाने की व्यवस्था बनाई जाएगी. आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी कई राज्यों के लोग फंसे है. वहां की राज्य सरकारों को भी इससे अवगत करवाया जाएगा.

टिप्पणियाँ