Haldwani(Nainital): सुशीला तिवारी अस्पताल की पांचवी मंजिल से गिरी युवती. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Haldwani(Nainital): सुशीला तिवारी अस्पताल की पांचवी मंजिल से गिरी युवती. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती लावारिस युवती की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. करीब तीन माह से युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा था. बृहस्पतिवार शाम अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अज्ञात युवती से अपने बेड से गायब थी. रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल की पांचवीं मंजिल स्थित जे वार्ड के बेड से बृहस्पतिवार की शाम न्यूरो की मरीज (26) गायब हो गई. इसकी जानकारी नर्सों ने अस्पताल प्रशासन को दी. काफी खोजबीन के बाद अस्पताल ने घटना की लिखित सूचना मेडिकल पुलिस चौकी को दी.
Haldwani(Nainital): सुशीला तिवारी अस्पताल की पांचवी मंजिल से गिरी युवती.
पुलिस ने वार्ड के आसपास देखा और उसके बाद शांत हो गई. शुक्रवार की सुबह अस्पताल में सफाई कर्मियों ने ऊपर से नीचे झांककर देखा तो झाड़ियों में एक युवती की लाश पड़ी दिखी. इसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दी, जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश भैसोड़ा समेत एमएस डॉ. एके जोशी, सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल संजय कुमार और उपनिरीक्षक मनवर सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. युवती की गर्दन और दोनों हाथ दीवार की रगड़ से छिल गए थे. पुलिस के अनुसार गिरते समय युवती ने रोशनदान को पकड़कर बचने की कोशिश की होगी. पुलिस की पूछताछ से पता चला कि 14 मार्च को 108 एंबुलेंस से युवती को काशीपुर स्थित एलबी भट्ट अस्पताल से एसटीएच लाया गया था. युवती को पहले एच वार्ड में रखा था, लेकिन कोरोना के मरीजों के आने के कारण युवती को जे वार्ड में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उसका इलाज न्यूरो सर्जन डॉ. नरेंद्र कर रहे थे. पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
एसटीएच के डॉ. अरुण जोशी (एमएस) का कहना है कि
14 मार्च को अज्ञात युवती को काशीपुर से एसटीएच में भर्ती कराया गया था. युवती के सिर में चोट लगी थी. न्यूरो सर्जन द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि युवती धीरे धीरे ठीक हो रही थी. बृहस्पतिवार की शाम युवती के बेड से अचानक गायब होने पर लोगों ने उसकी तलाश की. सुबह सिस्टर को अचानक सूचना मिली कि नीचे एक युवती का शव मिला है. युवती की मौत किन कारणों के चलते हुई, इसका पता पोस्टमार्टम से ही चल सकेगा.

टिप्पणियाँ