नैनीताल: मुंबई से आए 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
नैनीताल जिले में एक ही दिन में 57 कोरोना मरीजों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रदेश में पहली बार किसी जिले में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के रोगी मिले हैं. ये सभी मरीज प्रवासी हैं. इनमें से 55 लोग वो हैं जो 21 मई को मुंबई से लौटे थे. एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र से ट्रेन के माध्यम से यात्री हरिद्वार पहुंचे थे.
वहां से 21 मई को अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल जिले के 350 यात्रियों को को हल्द्वानी लाया गया था. यात्रियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आई है. इसमें से 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को अलग-अलग जगह क्वारंटीन किया गया है. अब नैनीताल जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 85 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी रोगियों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया जाएगा. खुफिया विभाग के अनुसार नैनीताल जिले में महाराष्ट्र से लौटे जिन 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उनमें 20 लोग नैनीताल में ही क्वारंटीन हो सकते हैं. शनिवार दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार बेतालघाट निवासी एक प्रवासी और रामनगर के बसई निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.