Pakistan plane crash: पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त. विमान में 98 लोग थे सवार.
Pakistan plane crash: पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त. विमान में 98 लोग थे सवार.
पाकिस्तान से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार लाहौर से कराची जा रहा पी आई ए का एक विमान कराची हवाई अड्डे के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयानक हादसे में 90 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विमान में 98 लोग (88 यात्री और 10 क्रू सदस्य) मौजूद थे.
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार लाहौर से उड़ान भरने वाला पीआईए का एयरबेस ए320 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से करीब 1 मिनट पहले मलेर मैं मॉडल कॉलोनी के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा काफी भयानक बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इलाके मैं कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे से काफी नुकसान हुआ है.वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हादसे के बाद कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है और घटनास्थल पर सुरक्षाबल, एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और आपातकाल सेवा भी पहुंच गई हैं. पीआईए के इस विमान पीके 8303 के पायलट का नाम सज्जाद गुल बताया जा रहा है. इस विमान में एक को पायलट और तीन एयर होस्टेस भी थीं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.