कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद मुखाग्नि के लिए माचिस तक नहीं मिली. कमरे में कैद हुए पंडित. पुलिस ने ऐसे कराया अंतिम संस्कार
कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद मुखाग्नि के लिए माचिस तक नहीं मिली. कमरे में कैद हुए पंडित. पुलिस ने ऐसे कराया अंतिम संस्कार
ऋषिकेश: कोरोना के खौफ के चलते जब एम्स ऋषिकेश में भर्ती कैंसर से ग्रसित कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो वहां मुखाग्नि देने के लिए माचिस तक का इंतजाम नहीं था. इतना ही नहीं श्मशान घाट समिति के लोग और पंडित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान कोई भी बाहर नहीं आया. जिसके बाद पुलिस ने ही महिला का अंतिम संस्कार करवाया.
एम्स ऋषिकेश में संक्रमित महिला की मौत के बाद शनिवार शाम चंद्रेश्वरनगर स्थित मुक्तिधाम घाट पर पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. महिला के पति ने महिला के शव को मुखाग्नि दी. लेकिन घाट पर पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद अव्यवस्थाएं हावी रहीं. अंतिम संस्कार में अग्नि देने के लिए माचिस तक का इंतजाम नहीं था. इस दौरान क्रियाकर्म के पूरे सामान का इंतजाम पुलिस ने कराया.
महिला की मौत के बाद महिला का शव पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया था. इसके बाद एंबुलेंस से शव को मुक्तिधाम ले जाया गया. जहां नगर निगम की सैनिटाइजेशन टीम पहले से मौजूद थीं उन्होंने एंबुलेंस और पूरे मुक्तिधाम परिसर को सैनिटाइज किया. इस दौरान घाट पर संवेदनशील मामला होने के बावजूद अव्यवस्थाएं देखने को मिली, इस पर कोतवाल रितेश शाह ने नाराजगी भी जताई.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुक्तिधाम सेवा समिति के जो लोग अंतिम क्रिया को पूरा कराते हैं उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया. ऐसे में वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के सभी लोग क्रियाकर्म का सामाना ढूंढ़ते रहे यह सभी पीपीई कीट पहने हुए थे. मुक्तिधाम सेवा समिति के लोगों ने माचिस तक उपलब्ध नहीं कराई.
पुलिस ने काफी मुश्किल से व्यवस्थाएं जुटाई और अंतिम क्रिया को पूरा कराया. इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रेमलाल, तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाल रितेश शाह, पटवारी सतीश जोशी एवं उत्तम रमोला, नगर निगम ऋषिकेश की सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, प्रशांत कुकरेती एवं सफाई नायक नरेश, अभिषेक मल्होत्रा, महेंद्र,राजेंद्र आदि मौजूद थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.