पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को कहा शहीद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
कई बड़े आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहीद करार दिया है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संसद में कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के अंदर आया और ओसामा बिन लादेन को मारकर शहीद कर दिया. इमरान खान ने संसद में यह भी कहा कि पाकिस्तान को कई सालों से युद्ध में अपमान का सामना करना पड़ा है. इमरान खान की ओर से आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बना हुआ है. कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2019 की रिपोर्ट में विभाग ने इस बात का उल्लेख किया है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत और अफगानिस्तान को निशाना बनाने वाले आतंकवादी समूहों को पाकिस्तान अपनी जमीन से संचालित करने की अनुमति व सहायता देता है.आपको बता दें कि रिपोर्ट में भारत को निशाना बनाने वाले समूहों में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद तथा उनके सहयोगियों एवं उनसे जुड़े संगठनों को भी सूचीबद्ध किया गया है. रिपोर्ट में अफगानिस्तान को निशाना बनाने वाले समूहों में अफगान तालिबान तथा हक्कानी नेटवर्क का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2019 में पाकिस्तान ने आतंकी वित्तपोषण की जांच करने और उसी वर्ष फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमलों के बाद भारत विरोधी आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने के लिए कुछ बेहद मामूली से कदम उठाए. इमरान खान के इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान और पीएम इमरान खान का मुखौटा उतर गया है. आतंकवाद का रोना रोने वाले पाकिस्तान ने आखिरकार ये खुद स्वीकार कर लिया कि वह आतंकियों की मौत के बाद उन्हें शहीद का दर्जा देता है. आपको बता दें कि 2 मई 2011 को अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने पाकिस्तान के जलालाबाद के एबटाबाद ठिकाने पर अल-कायदा के चीफ और दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार दिया था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.