हल्द्वानी: शहीद यमुना प्रसाद को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई. पत्नी ने शहीद को किया सैल्यूट. देखिए तस्वीरें...
हल्द्वानी: शहीद यमुना प्रसाद को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई. पत्नी ने शहीद को किया सैल्यूट. देखिए तस्वीरें...
हल्द्वानी: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हल्द्वानी निवासी सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू का रविवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूरा गांव शहीद यमुना अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. परिवार के लोगों के साथ पूरे गांव ने नम आंखों से शहीद यमुना प्रसाद को अंतिम विदाई दी. शहीद की अंत्येष्टि में काबीना मंत्री यशपाल आर्य, डीएम सविन बंसल, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, विधायक रामसिंह कैड़ा, एसडीएम विवेक रॉय, स्टेशन कमांडर कर्नल अमित मोहन, सहित सेना के कई अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले शहीद के घर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधायक नवीन दुमका शहीद के घर पहुंचे और पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. शहीद यमुना प्रसाद का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी आर्मी स्टेशन पहुंचा था. सेना के जवानों ने आर्मी ग्राउंड पर शहीद को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाया गया. शहीद यमुना प्रसाद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास स्थान पर काफी लोग एकत्रित हो गए. अंतिम यात्रा के दौरान भारत माता की जय जैसे नारों की आवाज पूरे क्षेत्र में गूंज रही थी. शहीद के पार्थिव शरीर को शहीद यमुना प्रसाद की मां महेश्वरी देवी दुलार रहीं थीं. वहीं शहीद की पत्नी ममता ने सैल्यूट कर यमुना प्रसाद को अंतिम विदाई दी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.