Sushant Singh Rajput: फिल्म एमएस धौनी में महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत राजपूत ने की आत्महत्या. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Sushant Singh Rajput: फिल्म एमएस धौनी में महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत राजपूत ने की आत्महत्या. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
फिल्म एम एस धोनी में महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. मुंबई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है. सुशांत के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. सुशांत के नौकर ने पुुलिस को सुशांत के आत्महत्या की जानकारी दी.
अभी कुछ दिन पहले ही सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर की मौत की खबर सुनकर भावुक हो गए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'यह बेहद दुखद खबर है, मैं दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान दिशा की आत्मा को शांति प्रदान करे.'
युवा वर्ग वर्ग के चहेते बन चुके सुशांत सिंह राजपूत ने बतौर एक्टर अपना करियर टेलीविजन की दुनिया से शुरू किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आए टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी. लेकिन उन्हें सही मायने में सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से पहचान मिली थी. जीटीवी पर प्रसारित होने वाले 'पवित्र रिश्ता' सीरियल में सुशांत अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों का लंबे समय तक अफेयर भी चला. टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही के सालों में बड़े पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज की थी. डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, काई पो चे और छिछोरे जैसे कुछ फिल्मों में सुशांत लीड भूमिका में नजर आए थे. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. साल 2013 में सुशांत ने फिल्म 'काय पो छे!' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. सुशांत की दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' थी. इस फिल्म में उन्होंने एक रोमांटिक लड़के का किरदार निभाया था. सुशांत सिंह राजपूत की साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ दर्शकों को बहुत पसंद आई. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय को काफी पसंद किया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.