नैनीताल: खाई में गिरा डंपर. चालक की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नैनीताल: खाई में गिरा डंपर. चालक की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


भीमताल (नैनीताल): शुक्रवार सुबह सात बजे भीमताल से हल्द्वानी को जा रहा डंपर बोहराकून के पास पैरापिट को तोड़ते हुआ सड़क से नीचे पेड़ के बीच फंस गया. इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई. थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह हल्द्वानी जा रहा डंपर बोहराकून के पास पैरापिट को तोड़ते हुए सड़क से नीचे पेड़ों के बीच फंस गया.
नैनीताल: खाई में गिरा डंपर. चालक की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
इस भयानक हादसे में डंपर चालक प्रेम कुमार (18) पुत्र कुंदन लाल निवासी धारी ब्लाकॅ पदमपुरी लदफोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने यह भी बताया कि डंपर को निकालने के लिए हल्द्वानी से क्रेन बुलाई गई. क्रेन की मदद से डंपर को सड़क में निकला गया जिसके बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया. घटना में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. डंपर को खाई से निकालने के दौरान भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के बोहराकून के पास करीब दो किमी लंबा जाम लग गया. इससे आधे घंटे तक वाहन चालकों और यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने यातायात वन-वे लागू किया था. यहां एसआई प्रदीप भी मौजूद रहे. पूछताछ में पता चला कि प्रेम कुमार हल्द्वानी के गौलापार निवासी राहुल का डंपर चलाता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि डंपर स्वामी ने पूछताछ करने के बाद पता चला कि मृतक बिना अनुमति के डंपर लेकर आया था.

टिप्पणियाँ