नैनीताल: तीन समलैंगिक युवतियों के बीच विवाद. एक युवती झील में कूदी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
शनिवार दोपहर नैनीताल में ठंडी सड़क पर तीन किशोरियों के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद हो गया. लेकिन इस विवाद के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक किशोरी ने अचानक झील में छलांग लगा दी. तल्लीताल कोतवाली के थानाध्यक्ष विजय मेहता के अनुसार चीता पुलिस के जवान शिवराज सिंह राणा को सूचना मिली कि ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के पास तीन किशोरियां आत्महत्या करने को लेकर बातचीत कर रही हैं. जिसके बाद चीता पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. पुलिस के मौके पर पहुंचने से कुछ ही समय पहले एक किशोरी झील में कूद चुकी थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कर्मियाें ने बचाया. थानाध्यक्ष मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों किशोरियां समलैंगिक हैं. इनमें दो नैनीताल और एक भवाली की रहने वाली हैं. किशोरियों का कहना है कि वह तीनों आपस में एक-दूसरे से प्रेम करती हैं. नैनीताल की दोनों किशोरियों के बीच भवाली की किशोरी के साथ रहने को लेकर विवाद चल रहा था. सहमति न बनने पर तीनों युवतियों ने झील में कूदकर जान देने का फैसला किया और ठंडी सड़क पर आ गईं. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरियों को उनके परिजनों को बुला कर सुपुर्द कर दिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.