हल्द्वानी: कुपवाड़ा में शहीद हुए यमुना प्रसाद का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा. आज सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
हल्द्वानी: कुपवाड़ा में शहीद हुए यमुना प्रसाद का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा. आज सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
हल्द्वानी: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू का पार्थिव शरीर शनिवार को हल्द्वानी लाया गया. हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित आर्मी स्टेशन में सैन्य अधिकारियों के साथ अन्य लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए. आज रविवार सुबह घर पर अंतिम दर्शन के बाद रानीबाग के चित्रशिला घाट में शहीद यमुना प्रसाद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मूल रूप से ओखलकांडा के पदमपुर मीडार गांव निवासी पर्वतारोही और सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित गुरेज सेक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए थे. शनिवार को छह कुमाऊं के हवलदार मोहन सिंह सूबेदार यमुना प्रसाद के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से लेकर करीब तीन बजे हल्द्वानी पहुंचे. शहीद के पार्थिव देह को तिकोनिया स्थित आर्मी स्टेशन के सेक्सन अस्पताल में रखा गया. यहां स्टेेशन कमांडर कर्नल अमित मोहन, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय आनंद जोशी, सीओ साटा लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कुमावत, नायक सूबेदार आनंद सिंह, मेजर साधना, मेजर राम विनोद सिंह, एसडीएम विवेक रॉय, गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह डसीला, सोल्जर बोर्ड के अधिकारी आरएस धपोला आदि मौजूद रहे. आज रविवार सुबह छह बजे गोरापड़ाव स्थित घर पर शहीद के पार्थिव को शरीर परिजनों के अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद रानीबाग चित्रशिला घाट पर शहीद यमुना प्रसाद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी गोरापड़ाव स्थित शहीद के आवास पर शनिवार के दिन परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. छोटे भाई भुवन चंद्र पनेरू ने जानकारी देते हुए बताया कि समय की कमी के कारण सैन्य अधिकारियों ने रविवार को अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है. अधिकारियों ने कहा है कि शहीद के अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचेेंगे. इस दौरान किसी की भावना आहत न हो लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जाए.
पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, केडी रूवाली, आन सिंह मटियाली आदि ने ओखलकांडा ब्लॉक में शहीद यमुना प्रसाद पनेरू के नाम पर पर्वतारोहण प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने की मांग की है साथ ही पतलोट डिग्री कॉलेज का नाम सूबेदार शहीद यमुना प्रसाद पनेरू के नाम रखने की मांग भी की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.