सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' सोशल मीडिया पर होगी रिलीज. जानिए कैसे और कब देख सकेंगे फिल्म...


बीते कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत के बाद से लोग शोक में है. उनकी मौत के लिए बॉलीवुड में #NEPOTISM को जिम्मेदार बताया जा रहा है. आपको बता दें की 14 June 2020 को सुशांत की मौत की खबर सामने आयी थी, जिसके बाद से लोगों ने उन्हें लेकर काफी बातें कही. इसके अलावा उनके फैंस ने भी बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर अपनी अपनी विचारधाराएं रखी और स्टार किड्स की फिल्मों को boycott करने को कहा. साथ ही माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर पर भी इसको लेकर कई हैशटैग ट्रेंड हो रहे थे.  

Sushant singh rajput new movie dil bechara

OTT platform पर रिलीज़ होगी  Sushant Singh Rajput की ये फिल्म 


Sushant Singh Rajput की मौत के बाद अब उनके ऊपर एक बायोग्राफी बनने की खबरे भी आ रही है, लेकिन आज हम आपको उनकी आखरी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है दिल बेचारा. ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं की जाएगी बल्कि आप से अपने फ़ोन पर ही देख पाएंगे. शुशांत की ये मूवी Disney+ Hotstar पर अगले महीने के चौथे शुक्रवार को रिलीज़ की जाएगी और इसके लिए आपको किसी भी तरीके की फीस या मेम्बरशिप नहीं देनी पड़ेगी.  

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुशांत का खराब समय जिस फिल्म की शूटिंग से लौटने के बाद शुरू होना बताते हैं, वह फिल्म है "किजी और मैनी". इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म "फॉल्ट इन अवर स्टार्स" का रीमेक बताया जा रहा है.  इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन पर कई आरोप लगने लगे थे जिसके बाद से वो लगातार किसी न किसी अवसाद में रहने लगे थे. इस फिल्म की शुटिंग से लौटने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने भी सुशांत के लिए अपना बयान दिया था लेकिन फिर भी हालत बदलते नजर नहीं आये. इसके बाद से सुशांत के हाथ से कई बड़ी फिल्मे भी निकल गयी थी. 

Sushant singh rajput new movie dil bechara

कई बार टली फिल्म की रिलीज़ डेट 


वैसे ये फिल्म पिछले साल की शुरुवात में ही रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म को विवादों से बचाने के लिए ही इसे लम्बे समय तक रिलीज़ नहीं किया गया. इसके बाद फिल्म का नाम बदलकर "दिल बेचारा" कर दिया गया, और इसे इस साल की गर्मियों में रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलने से सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया जिस वजह से फिर से ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी. अब इसके बाद Disney+ Hotstar ने कुछ बड़ी फिल्मों को सीधे अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाने का फैसला किया. इनमें से ज्यादातर फिल्में इस ओटीटी की मूल कंपनी डिजनी इंडिया (फॉक्स स्टार स्टूडियोज) की ही बनाई हुई हैं. 12 जून को ही ये तय हो गया था कि दिल बेचारा अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. इसका ऐलान Sushant Singh Rajput मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करने वाले थे लेकिन रविवार को ही उन्होंने आत्महत्या कर ली.

सुशांत की मौत के बाद अब  Disney+ Hotstar ने ये बड़ा फैसला लिया की इस फिल्म को मुफ्त में प्रसारित किया जायेगा और किसी दर्शक को इस फिल्म को देखने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म का सदस्य बनने की भी जरूरत नहीं है. ये उनकी तरफ से Sushant Singh Rajput को श्रद्धांजलि होगी. 24 जुलाई को ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर प्रसारित होगी.

टिप्पणियाँ