कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उत्तराखंड में घुसने की चर्चा से कई जिलों में अलर्ट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उत्तराखंड में घुसने की चर्चा से कई जिलों में अलर्ट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


यूपी के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए मुख्य आरोपी ढाई लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के उत्तराखंड में घुसने की चर्चा से सोमवार देर रात खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि हरिद्वार के पड़ोसी जनपद बिजनौर में विकास दुबे को काले रंग की स्कॉर्पियो में देखा गया था. लेकिन विकास दुबे बिजनौर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. विकास दुबे के उत्तराखंड में घुसने को लेकर पुलिस अंदरखाने अलर्ट रही, लेकिन किसी भी पुलिस अफसर ने इसे खुलकर स्वीकार नहीं किया. कानपुर में विकास दुबे को पकड़ने निकले आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला कुछ दिनों से देशभर में सुर्खियों में है.
कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उत्तराखंड में घुसने की चर्चा से कई जिलों में अलर्ट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश करने में उत्तर प्रदेश पुलिस की 50 से अधिक टीमें दिनरात लगी हुई हैं. लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आ सका है. सोमवार की रात को उत्तराखंड में विकास दुबे के घुसपैठ करने की चर्चाएं उस वक्त तेज हो गईं, जब हरिद्वार के पड़ोसी जनपद बिजनौर में उसे काले रंग की स्कॉर्पियो में अपने कुछ साथियों के साथ देखे जाने का हल्ला मचा. हालांकि, बिजनौर पुलिस को काले रंग की स्कॉर्पियो नहीं मिली. जिसके बाद आशंका जताई गई की विकास दुबे उत्तराखंड में प्रवेश कर चुका है. इस तरह की चर्चा सामने आने पर उत्तराखंड पुलिस सक्रिय तो हुई, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. इस बारे में जब डीजी अशोक कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि किसी तरह की घुसपैठ की बात अभी सामने नहीं आई है. विकास दुबे को लेकर नैनीताल में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के द्वारा से बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों को हथियार के साथ चेकिंग करने की हिदायत दी गई है. कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी पकड़ा नहीं गया है. यूपी पुलिस उसकी बिजनौर में तलाश कर रही है. इसी कारण यूपी के अधिकारियों के कहने पर उत्तराखंड के कई जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. नैनीताल जिले के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों को हथियार के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि विकास दुबे हथियार के साथ ही निकलता है. पुलिस अधिकारियों को हत्यारोपी विकास दुबे के हुलिया के बारे में भी अवगत कराया गया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अलर्ट है.

टिप्पणियाँ