Haldwani: बाइक सवार मनचलों ने नर्स से की छेड़छाड़. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
Haldwani: सोमवार रात आईटीआई रोड पर पति के साथ जा रही नर्स के साथ बाइक सवार मनचलों ने छेड़खानी करने लगे. पीड़िता ने मेडिकल चौकी पुलिस को घटना से अवगत कराया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. आपको बता दें कि रामपुर रोड मानपुर पश्चिम क्षेत्र निवासी नर्स एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं. सोमवार रात वह अपने पति के साथ किसी को छोड़ने के लिए गई थीं. वापस लौटते समय आईटीआई रोड पर बाइक सवार मनचले वहां पहुंचे और उनके साथ छेड़खानी करने लगे. शोर मचाने पर बाइक सवार मौके से भाग निकले. इस मामले में महिला के पति ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे मनचलों को पकड़ा जा सके. मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक फुटेज में किसी मनचले की हरकत पकड़ में नहीं आई है. पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि मनचलों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ा जा सके.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.