हल्द्वानी: डेढ़ साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: डेढ़ साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


लालकुआं (नैनीताल): मुंबई से वापस आए बिंदुखत्ता निवासी एक परिवार की डेढ़ वर्षीय नन्ही बच्ची की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जबकि उनकी सात वर्षीय बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस परिवार के 5 सदस्यों में से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनका एसटीएच में इलाज चल रहा है.
हल्द्वानी: डेढ़ साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
आपको बता दें कि मुंबई में काम करने वाले 41 वर्षीय एक व्यक्ति अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ मुंबई से फरीदाबाद और फरीदाबाद से टैक्सी से 25 जून को बिन्दुखत्ता चित्रकूट स्थित अपने घर पहुंचे थे. परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने बाकी की भी सैंपलिंग कराई गई थी. इस दौरान डेढ़ वर्षीय बच्ची के सैंपल नहीं लिए गए थे, और सात वर्षीय बेटी की रिपोर्ट संदिग्ध थी. फिर से सभी लोगों की जांच कराई गई, जिसमें डेढ़ वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. जबकि सात वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई. इधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के सदस्य एसटीएच में भर्ती हैं.

टिप्पणियाँ