वन विभाग ने खैर की लकड़ी से लदा कैंटर पकड़ा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
लालकुआं (नैनीताल): तराई पूर्वी वन प्रभाग डॉली रेंज के वन कर्मियों ने खैर की लकड़ी से लदा हुआ एक कैंटर पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान मौके से तस्कर फरार हो गए. कैंटर से बरामद लकड़ी की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. शुक्रवार को वनक्षेत्राधिकारी डॉली ने मुखबिर सूचना पर हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीम को तैनात कर नाकाबंदी की. सुबह करीब चार बजे किच्छा बाईपास पर टीम ने हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से एक वाहन को जांच के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक ने रफ्तार और अधिक बढ़ा दी. वन कर्मियों के पीछा करने पर चालक ने अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा किया और अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. कैंटर की तलाशी लेने पर बहुमूल्य खैर की लकड़ी के गिल्टे बरामद किए गए. वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कैंटर वाहन में खैर के 106 गिल्टे पाए गए हैं, जिनकी वर्तमान में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है. वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए वाहन को सीज कर दिया गया है. टीम में उपराजिक मनोज जोशी, एलएस मेवाड़ी, वनदरोगा दिनेश पंत, सत्येंद्र दुबे, नित्यानंद भट्ट, कुलदीप पांडे, किशन राम सहित कई अन्य वन कर्मी भी शामिल थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.