देहरादून: दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव. दुल्हन समेत 17 लोग क्वारंटीन.
राजधानी देहरादून में दूल्हे को हुए कोरोना संक्रमण के एक मामले से हड़कंप मच गया है. सप्ताह भर पहले ही इस युवक की शादी हुई थी, अब वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार को दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. अभी तक दुल्हन सहित शादी में शामिल हुए 17 बराती और घरातियों को क्वारंटीन किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के कांवली रोड निवासी एक युवक की 29 जून को शादी हुई थी. शादी के बाद अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई. उसे खांसी, जुकाम और बदन दर्द की शिकायत होने लगी. जिसके बाद उसने एक निजी डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर निजी लैब से कोरोना जांच कराई. बुधवार को दूल्हे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम दूल्हे के घर पहुंची, दूल्हे को दून अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.