हल्द्वानी: वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही को कुचलने की कोशिश. वाहन चालक गिरफ्तार.

हल्द्वानी: वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही को कुचलने की कोशिश. वाहन चालक गिरफ्तार.

हल्द्वानी: बृहस्पतिवार की शाम मंडी गेट पर एक पिकप चालक ने एक सिपाही को कुचलने की कोशिश की. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत में पेशी होने के बाद आरोपी चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दरअसल गुरुवार शाम मंडी गेट पर स्थित पुलिस चौकी में तैनात सिपाही अरुण राठौर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. सिपाही के रोकने का इशारा करने पर पिकप (यूके04सीबी5381) चालक ने गाड़ी को कुछ सेकंड के लिए धीमा किया और फिर तेज रफ्तार से वाहन को भगा ले गया. घटना के दौरान सिपाही ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. गिरने कि वजह से सिपाही को मामूली चोट आई.
हल्द्वानी: वाहन चेकिंग के दौरान सिपाहियों को कुचलने की कोशिश. वाहन चालक गिरफ्तार.

सूचना मिलने पर अन्य पुलिस कर्मियों ने मुक्तेश्वर निवासी पिकप चालक कमलेश चंद को पकड़ लिया. पुुलिस ने सिपाही की तहरीर पर धारा 353, 504, 279, 336 के तहत चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. चौकी प्रभारी मुन्नौवर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिकअप चालक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

दिसंबर 2019 में देवलचौड़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान इसी तरह की घटना में चौकी प्रभारी टीपीनगर की जान चली गई थी. चौकी प्रभारी नरेश पाल चेकिंग कर रहे थे. अचानक हाथ देने पर बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

टिप्पणियाँ