Realme Narzo 20A launch

Realme के नए budget smartphone Realme Narzo 20A आज दूसरी बार sale के लिए उपलब्ध हो रहा है। इस फोन को Realme20 series के साथ पेश किया गया था। इससे पहले 30 सितंबर को इस phone की पहली sale हुई थी। Realme Narzo 20A की बिक्री आज दोपहर 12 बजे flipkart और Realme.com से होगी। फोन की features की बात करें तो इसमें triple rear camera के साथ 5000mAh की बड़ी battery दी गई है।
Price of Realme Narzo 20A
Realme Narzo 20A के 3 GB RAM और 32 GB storage varient की price 8,499 रुपये, जबकि 4 GB RAM और 64 GB storage varient की कीमत 9,499 रुपये है। यह फोन glory silver और victory blue कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ 945 रुपये की No Cost EMI का भी ऑफर मिल रहा है।
Specifications of Realme Narzo 20A
इस फोन में 6.5 inch की HD+ display है जिस पर Gorilla glass 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में qualcomm का snapdragon 665 processor मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 3GB और 4GB RAM के साथ 32GB और 64GB की storage है। इस फोन में triple rear camera setup है जिसमें 12 MP, 2 MP और 2 MP के लेंस हैं। Selfie के लिए इसमें 8 MP का कैमरा है।
Realme Narzo 20A Battery
Connectivity के लिए इस फोन में 4G VoLTE, wifi, bluetooth v5.0, GPS/A-GPS, Micro USB port और 3.5mm का headphone jack है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो reverse charging को support करती है। फोन के back panel पर fingerprint sensor है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.