नैनीताल: शिक्षक एवं पत्नी ने खेत में उगाई सबसे लंबी तुरई, इंडिया बुक में दर्ज कराया नाम.
बेतालघाट/नैनीताल: तिवारी गांव निवासी शिक्षक भुवन तिवारी और उनकी पत्नी सीमा तिवारी ने अपने खेत में 1.4 मीटर लंबी तुरई उगाई और अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. नैनीताल जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक क्षेत्र के जीआईसी सोरों में गणित के प्रवक्ता भुवन तिवारी की पत्नी सीमा समाजसेवी हैं और एक एनजीओ चलाती हैं. तिवारी दंपती खाली समय में पशुपालन और खेतीबाड़ी भी करते हैं. दंपती ने अपने खेत में तुरई और करेले जैसी अन्य सब्जियां उगाई हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खेत में 1 मीटर 4 सेंटीमीटर लंबी तुरई और 48 सेंटीमीटर के करेले लगे हैं.
उन्होंने उद्यान विभाग को इस बारे में बताया, लेकिन किसी ने उनपर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद नैनीताल कुमाऊं विवि के पादप विज्ञान के डॉ. ललित तिवारी के सहयोग से तिवारी दंपति का नाम इंडिया ऑफ बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ. उधर, ब्लॉक उद्यान अधिकारी बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्होंने उनके खेत में लगी सब्जियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला उद्यान अधिकारी को भेज दी है. वहां उनके खेत में पर 1.4 मीटर की तुरई लगी पाई गई है. उन्होंने बताया कि वह गोबर की खाद का प्रयोग कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.