BJP MLA का हाथरस केस पर विवादित बयान | controversial statement of BJP MLA on #Hathrasrape case

 ये बात कहना गलत नहीं होगा की हमारे देश में आज भी महिलाये अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी तकलीफे झेलती है. हालांकि कई महिलाओ ने खुद को साबित किया है की वो भी किसी से कम नहीं है लेकिन फिर भी देखा जाए तो कही न कही वो खुद को असुरक्षित महसूस करती है. हाल ही में हुवे हाथरस रेप केस की बात करे तो ये कोई पहली घटना नहीं है और इससे पहले भी ना जाने कितने ऐसे केस आपको सुनने को मिले होंगे. एक ओर जहा कर कोई महिलाओ के आगे आने की बात करते है तो वही दूसरी ओर इस तरह की घटनाये लोगो के दिलो में अपनी बेटियों को लेकर एक डर बनाती है.  

Surendra Singh BJP MLA statement


हर कोई चाहता है की सरकार अब इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए कुछ सख्त नियम लागू करे लेकिन आये दिन महिलाओ से छेड़छाड़ ओर रेप की घटनाओ सुनने को मिलती है. नियमो को लेकर तो ज्यादा कुछ सुनने को नहीं मिलता है लेकिन बढ़ते रेप केस को लेकर नेताओ के कई विवादित ब्यान सुनने को मिल जाते है. अब हाल ही में हाथरस रेप केस को लेकर एक MLA का ब्यान को काफी विवादों में आ गया है.  विधायक ने पीड़ित परिवार को हिदायत देते हुए कहा है कि ऐसी घटनाएं संस्कार से रुक सकती हैं और माता-पिता को चाहिए कि वो अपनी लड़कियों को संस्कारी वातावरण में रहना सिखाएं. आपकी इसको लेकर क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताये...

Watch video here:



टिप्पणियाँ