Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामनगर: जम्मू में तैनात सेना के हवलदार की अचानक हुई मौत.

रामनगर: जम्मू में तैनात सेना के हवलदार की अचानक हुई मौत.

रामनगर: जम्मू के ट्रांजिट कैंप में तैनात 19 गढ़वाल राइफल के हवलदार ब्रीफिंग के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े. जवान को तुरन्त उधमपुर जिले के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर तक रामनगर के पीरूमदारा पहुंचेगा. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. मूल रूप से बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल और हाल मयूर विहार ग्राम दूल्हेपुरी पीरूमदारा निवासी 40 वर्षीय यशपाल सिंह रावत पुत्र स्व. शाकंबर सिंह रावत साल 2002 में 19 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. यशपाल इन दिनों 48 राष्ट्रीय राइफल के 213 ट्रांजिट कैंप जम्मू में तैनात थे. भाई जसवंत सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को यशपाल ब्रीफिंग के दौरान अचानक चक्कर खा कर गिर पड़े.
रामनगर: जम्मू में तैनात सेना के हवलदार की अचानक हुई मौत.

पहले उनका इलाज जम्मू में चला लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें उधमपुर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में सेना के अधिकारियों ने परिजनों को जानकारी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पत्नी शोभा रावत को भी अस्पताल बुला लिया. 6 अक्तूबर की रात साढ़े 11 बजे यशपाल जिंदगी की जंग हार गए. यशपाल के परिवार में उनकी पत्नी, 14 वर्षीय बेटा सुजल रावत और 12 वर्षीय बेटी सृष्टि रावत हैं. यशपाल की मौत के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ