बस में छेड़छाड़ करने पर युवती ने अधेड़ को जड़े थप्पड़.

बस में छेड़छाड़ करने पर युवती ने अधेड़ को जड़े थप्पड़.




नैनीताल: रोडवेज बस में एक अधेड़ का युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. अधेड़ व्यक्ति की हरकतों से परेशान युवती ने अधेड़ को तमाचे जड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्ट में कारवाई की गई है.
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ आ रही रोडवेज बस में एक युवती ज्योलीकोट से नैनीताल के लिए सवार हुई. युवती बस में एक अधेड़ व्यक्ति के बगल की सीट में जाकर बैठ गई. बस ताकुला के पास पहुंची थी, तभी अधेड़ ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. युवती के विरोध करने पर भी अधेड़ व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
बस में छेड़छाड़ करने पर युवती ने अधेड़ को जड़े थप्पड़.

परेशान होकर युवती ने सीट पर ही अधेड़ व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए. बस में मौजूद अन्य सवारियों को छेड़छाड़ की जानकारी हुई तो वह भी आरोपी पर बरस पड़े. बस में सवार लोगों ने नैनीताल पहुंचकर आरोपी को तल्लीताल पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने पुलिस से कहा कि वह मामले में कोई कारवाई नहीं चाहती है. इस पर पुलिस ने हल्द्वानी निवासी आरोपी व्यक्ति के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की. आरोपी से माफीनामा लेकर उसे छोड़ दिया गया.

टिप्पणियाँ