PUBG Mobile India गेम भारत में जल्द ही वापसी करने को तैयार है। कुछ दिन पहले ही PUBG Mobile ने भारत में registration शुरू किया है, लेकिन इसी बीच PUBG को टक्कर देने वाला Made in India मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम FAU-G का भी registration शुरू हो गया है। FAU-G- Fearless and United Guards गेम google play store पर लिस्ट हो गया है जहां registration का विकल्प दिख रहा है।
इससे पहले पिछले महीने FAU-G गेम का teaser बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar ने जारी किया था। FAU-G गेम का पहला episode गलवान घाटी की घटना पर आधारित है जिसे गेम के teaser में भी दिखाया गया था। FAU-G गेम में players भारतीय सेना के अवतार में होंगे।
Google play store पर लिस्ट किए गए FAU-G गेम के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि भारत की उत्तरी सीमा पर चोटियों एक ग्रुप राष्ट्र के गौरव और संप्रभुता की रक्षा करता है। सबसे साहसी: द Fearless and United Guards के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण काम है। आप भी खतरनाक सीमा क्षेत्र में गश्त पर FAU-G कमांडो की एक विशेष इकाई में शामिल हों और एक देशभक्त सैनिक की तरह बहादुरी, भाईचारे और बलिदान का अनुभव करें।
बता दें कि FAU-G गेम एक Made In India गेम है जिसे भारतीय game developer company nCore games ने तैयार किया है। nCore के co-founder Vishal Gondal ने कहा है कि यह गेम PUBG Mobile गेम को replace करेगा और PUBG Mobile की तरह ही local और global स्तर पर लोकप्रिय होगा। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के Veer Trust को जाएगा। 'भारत के वीर' को सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है जिसकी स्थापना गृह मंत्रालय की ओर से की गई है।
On the auspicious occasion of Gurupurab, we are starting the pre-registrations of FAU-G: Fearless And United Guards.
— nCORE Games (@nCore_games) November 30, 2020
Pre-register and be the first to play the game. #FAUG #BeFearless
Pre-registration link: https://t.co/4TXd1F7g7J@VishalGondal @akshaykumar #happygurupurab
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.