नई दुल्हन को देखने के लिए जुटी भीड़, कमरे का पाल टूटने से हुए हादसा. कई लोग हुए घायल....
गरमपानी (नैनीताल): अल्मोड़ा जिले के विकासखंड ताड़ीखेत के जंता नावली गांव में शादी समारोह के दौरान दुल्हन को देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़ से अचानक कमरे का पाल टूट गया. इस हादसे में चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया. हादसे के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है. जत्ता गांव निवासी मोहन सिंह पुत्र प्रेम सिंह की बारात नैनीताल जिले के नथुवाखान डेलकूना गई थी. बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे बारात जंता गांव पहुंची, यहां दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीण घर के बाहर के कमरे में अधिक संख्या में जमा हो गए. जिस वजह से अचानक पाल टूट गया. अचानक पाल टूटने से जंता निवासी 26 वर्षीय मंजू पत्नी भुवन सिंह, 17 वर्षीय अनीता मेहरा पुत्री नारायण सिंह, 35 वर्षीय रेखा देवी पत्नी आनंद सिंह और रानीखेत निवासी 27 वर्षीय गीता रावत पत्नी लक्ष्मण सिंह घायल हो गईं. ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
मकान के पाल टूटने के साथ बरात वापसी का जश्न फीका पड़ गया. बरात वाले घर में चीख पुकार मच गई. हर कोई अपने परिजनों की खोजबीन करने में जुट गया. ग्राम प्रधान जंता महेंद्र सिंह रावत, शिव सिंह, बहादुर सिंह का कहना है कि हादसे के वक्त दूल्हा और दुल्हन दूसरे कमरे में पूजा पाठ कर रहे थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.