हल्द्वानी: गर्दन पर चाकू रखकर ट्रक चालक से की लूटपाट. पढ़िए पूरा मामला...

हल्द्वानी: गर्दन पर चाकू रखकर ट्रक चालक से की लूटपाट. पढ़िए पूरा मामला...




हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूर बदमाशों ने ट्रक चालक से चाकू की नोक पर नकदी और पैन कार्ड लूट लिया. कोतवाली पुलिस ने घटना के दूसरे दिन मुकदमा दर्ज किया. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 
दो दिसंबर की रात बरेली जिले के मयूर विहार पीलीभीत बाईपास रोड इज्जतनगर निवासी अहमद पुत्र उस्मान अली ट्रक से सीमेंट लेकर मंडी चौकी के पास एक एजेंसी में आया था. चालक अहमद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रात करीब एक बजे तीन लोग ट्रक की खिड़की खोलकर अंदर घुस गए और उसकी गर्दन पर चाकू रखकर 6900 रुपये, पैन कार्ड लूट ले गए. बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी: गर्दन पर चाकू रखकर ट्रक चालक से को लूटपाट. पढ़िए पूरा मामला...

इससे पहले 24 नवंबर को टीपीनगर क्षेत्र में भी चालक सीताराम यादव ने 11, 500 रुपये लूटने की शिकायत पुलिस से की थी. उसने पुलिस को बताया था कि रात में सोते समय उसके ट्रक का शीशा तोड़कर बदमाश घुसे थे. बदमाशों ने उसके सीने पर भी चाकू रखकर उससे पैसा लूट लिया था. जांच के बाद पुलिस ने घटना को फर्जी करार दिया था. जिसके बाद राजस्थान से आया चालक हताश होकर चला गया.

टिप्पणियाँ