हल्द्वानी: दिल्ली पुलिस की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया युवक. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: दिल्ली पुलिस की भर्ती परीक्षा में युवक का ऑनलाइन नकल करने का मामला सामने आया है. बुधवार को क्वींस कॉलेज में परीक्षक ने एक परीक्षार्थी को ऑनलाइन नकल करते हुए पकड़ लिया. युवक हाथ में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल कर रहा था. काठगोदाम पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिसंबर को दमुवाढूंगा स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल में दिल्ली पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती परीक्षा चल रही थी. इस दौरान परीक्षक ने एक बजकर 05 मिनट पर एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़ा गया परीक्षार्थी का नाम दीपक सिंह है, यह हरियाणा के 98 ग्राम तिहाड़ मलिक तेहर मुहाना का रहने वाला है. इस मामले में बृहस्पतिवार को लेबर सुपरवाइजर इंद्र सिंह ने तहरीर दी. प्रार्थनापत्र के आधार पर पुलिस ने दीपक सिंह के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया. अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया.
दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को मुकदमे की विवेचना सौंपी गई है.
दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को मुकदमे की विवेचना सौंपी गई है.
पुलिस को आशंका है कि इसमें किसी नकल गिरोह का हाथ भी हो सकता है. हालांकि दीपक ने पूछताछ के दौरान किसी गिरोह के नकल से जुड़े होने की बात स्वीकार नहीं की है. पहले भी दिल्ली और बिहार के नकल गिरोहों ने हल्द्वानी में आकर नकल कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने ऐसे गिरोहों को पकड़ लिया था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.