लव मैरिज करने की जिद पर अड़ी बेटी. पिता ने लड़के को मारने की दी सुपारी. पढ़िए पूरा मामला...
पिथौरागढ़: पिता के बार-बार समझाने पर भी जब बेटी अपने प्रेमी का साथ छोड़ने के लिए राजी नहीं हुई तो पिता ने प्रेमी के नाम की पांच लाख की सुपारी दे दी. शूटर लड़के को मारने के लिए पिथौरागढ़ भी पहुंच गया. गनीमत यह रही कि मौके पर शूटर के तमंचे से गोली नहीं चली, जिसके बाद लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर से तमंचा छीन लिया. खुद को फंसता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शूटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने हत्या के प्रयास के आरोप में दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस कि एक टीम लड़की के पिता की गिरफ्तारी के लिए गुड़गांव रवाना हो गई है.
एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बृहस्पतिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिथौरागढ़ के दौला निवासी जयंत नगरकोटी की पढ़ाई नोएडा से हुई है. पढ़ाई के दौरान उसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग हो गया और मामला शादी तक पहुंच गया. लड़की की जिद पर उसके पिता लड़के के घर वालों से बात करने के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्हें लड़के का घर पसंद नहीं आया और उसने बेटी की शादी जयंत से कराने से इनकार कर दिया. लेकिन लड़की फिर भी जयंत से शादी करने पर अड़ी रही. जिसके बाद लड़की के पिता ने जयंत को ही रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया. उसने पांच लाख रुपये देकर नितिन कुमार पोसवाल को जयंत को मारने की सुपारी दे दी. जिसके बाद नितिन ने जयंत को मारने के लिए ढाई लाख रुपये में सज्जन कुमार और अंकित पांडेय निवासी कलाफरपुर मुआरागंज थाना रोनाई जिला फैजाबाद हाल खोड़ा कालोनी से सौदा कर लिया. सुपारी मिलने के बाद जयंत की फोटो और पता लेकर दोनों शूटर रेकी करने के लिए दो बार पिथौरागढ़ पहुंचे और जयंत को मारने की कोशिश भी की, लेकिन मौका नहीं मिला. प्रेमी युवक को मारने पहुंचे शूटर को लड़के के साहस के आगे हार माननी पड़ी.
लड़के को मारने के इरादे से शूटर ने उससे लिफ्ट मांगी और कार में बैठते ही उस पर तमंचा तान दिया. लड़के को कुछ समझ में आ पाता इससे पहले ही शूटर ने गोली चलाई पर फायर मिस हो गया. शूटर के दोबारा तमंचा लोड करने से पहले ही लड़के ने उसे दबोच लिया. खुद को फंसता देख शूटर मौका देखकर वहां से फरार हो गया. लड़के ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 10 दिन की विवेचना के बाद आरोपी और उसे सुपारी देने वाले लड़की के मामा को दबोच लिया है. पुलिस लड़की के पिता को गिरफ्तार करने के लिए तलाश में गुड़गांव गई हुई है.
लड़के को मारने के इरादे से शूटर ने उससे लिफ्ट मांगी और कार में बैठते ही उस पर तमंचा तान दिया. लड़के को कुछ समझ में आ पाता इससे पहले ही शूटर ने गोली चलाई पर फायर मिस हो गया. शूटर के दोबारा तमंचा लोड करने से पहले ही लड़के ने उसे दबोच लिया. खुद को फंसता देख शूटर मौका देखकर वहां से फरार हो गया. लड़के ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 10 दिन की विवेचना के बाद आरोपी और उसे सुपारी देने वाले लड़की के मामा को दबोच लिया है. पुलिस लड़की के पिता को गिरफ्तार करने के लिए तलाश में गुड़गांव गई हुई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.