हल्द्वानी: महिला को खरीदकर ले जाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार. जानिए पूरा मामला...
हल्द्वानी: हरियाणा के पांच लोगों को शादी के लिए महिला को खरीदकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने गोरापड़ाव स्थित एक होटल के पास पकड़ लिया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन पति से विवाद होने के कारण वह तनाव में थी. कोतवाली पुलिस ने महिला को खरीदने और बेचने वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे एक होटल स्वामी ने मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी को सूचना दी कि एक महिला को कुछ लोग कार से हरियाणा ले जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर से पांच लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में हरियाणा के ग्राम कुरारा, बपौली पानीपत निवासी राजेश, मंजीत, महेंद्र, जोगेंद्र बलेदीन ग्राम नवादा पानीपत शामिल हैं. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी लता बिष्ट को महिला ने बताया कि उसकी शादी बिहार के बेगूसराय पाली भगवानपुर निवासी संतोष के साथ हुई थी. वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है, लेकिन वर्तमान समय में वह ट्रांजिट कैंप में रहती है. पति से विवाद होने के कारण वह मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गई थी. इसी का फायदा उठाते हुए शादी के लिए उसकी खरीद फरोख्त की गई.
महिला ने पहले हरियाणा के रमेश से संपर्क किया था. यह संपर्क उसे नथुवाखान निवासी राकेश ने कराया था. राकेश ने महिला की शादी कराने के लिए हरियाणा के लोगों से 40 हजार रुपये लिए थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा हरियाणा के पांच लोगों और राकेश कुमार के खिलाफ धारा 370,34,120 बी मानव व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया है.
महिला ने पहले हरियाणा के रमेश से संपर्क किया था. यह संपर्क उसे नथुवाखान निवासी राकेश ने कराया था. राकेश ने महिला की शादी कराने के लिए हरियाणा के लोगों से 40 हजार रुपये लिए थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा हरियाणा के पांच लोगों और राकेश कुमार के खिलाफ धारा 370,34,120 बी मानव व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया है.
इस तरह पकड़े गए हरियाणा के लोग.
पुलिस हिरासत में लिए गए हरियाणा के लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूपी के एक व्यक्ति से बेटे की शादी के लिए संपर्क किया था. उसने बताया था कि रुद्रपुर में एक लड़की है. शादी के लिए उन्होंने रुद्रपुर में लड़की देखी थी. इसके बाद यह तय हुआ कि हल्द्वानी में दोनों की शादी होगी. इस मामले में युवक के पिता को लड़की ने भी कॉल किया था. लड़की के कहने पर मंगलवार को जाट परिवार के पांच सदस्य शादी करने के लिए हल्द्वानी आए थे. इस बीच लड़की के तथाकथित भाई राकेश ने कहा कि कोरोना के कारण यहां शादी करने में दिक्कत आएगी. उसने हरियाणा के लोगों से अपने खर्च के लिए 40 हजार रुपये लिए. तथाकथित भाई राकेश ने एक हलफनामा नोटरी युवक के पिता को सुपुर्द किया और कहा कि शादी हरियाणा में होगी. शपथ में लिखा गया था कि युवती से शादी हो गई है. लड़की को लेकर परिवार के लोग दोपहर में निकल गए. गोरापड़ाव पहुंचने पर महिला ने उनसे कहा कि उसे फ्रेश होना है. हरियाणा के लोगों ने गाड़ी एक होटल के पास रोक दी. होटल के अंदर जाने पर महिला ने होटल प्रबंधक को बताया कि उसे बेचा गया है. बाहर खड़े लोग उसे जबरदस्ती लेकर जा रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.