पांच रुपये नहीं लौटाने पर सीएम से कर दी शिकायत. जानिए पूरा मामला...
रामनगर: काशीपुर से दिल्ली गए एक छात्र को रोडवेज के परिचालक ने बकाया पांच रुपये नहीं लौटाए तो छात्र ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दी. आरोप है कि रुपये मांगने पर परिचालक ने छात्र से अभद्रता भी की. उच्चाधिकारियों के आदेश पर रामनगर डिपो के एआरएम ने मामले की जांच करते हुए परिचालक व शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए.
रामनगर के ग्राम शिवनाथपुरी पुरानी बस्ती मालधनचौड़ निवासी हरीश कुमार रामनगर डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. हरीश ने बताया कि वह 19 मार्च को दिल्ली गया था. काशीपुर से वह रामनगर डिपो की बस में सवार हुआ. परिचालक नरेंद्र पवार ने उससे 295 रुपए किराया मांगा, तो उसने 300 रुपये परिचालक को दिए. परिचालक ने टिकट के पीछे पांच रुपये बकाया लिखकर हरीश को टिकट दे दिया. जब वह दिल्ली पहुंचा तो हरीश ने परिचालक को टिकट दिखाकर बकाया पांच रुपये मांगे. परिचालक ने खुले पैसे न होने की बात कहते हुए पांच रुपये नहीं दिए. छात्र ने बताया कि परिचालक ने उसे रुपये नहीं दिए इसका उसे दुख नहीं है, लेकिन परिचालक ने जिस लहजे से यह बात कही, इस बात का उसे दुख है.
बुधवार को सीएम पोर्टल में शिकायत पर आरोपी परिचालक और छात्र को रामनगर डिपो में बुलाया गया, जहां दोनों के बयान दर्ज किए गए. परिचालक का कहना कि उसने कोई गलत व्यवहार नहीं किया है. एआरएम मोहन राम आर्य ने बताया कि परिचालक ने छात्र को पांच रुपये लौटा दिए है. वहीं छात्र ने भी आगे किसी भी तरह की कार्यवाही कराने से इनकार किया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.